Principal

प्राचीन सामाजिक मूल्यों को सहेजते हुए नवीन रौशनी दिखाने वाली वैचारिक मशाल लेकर यह महाविद्यालय तेज गति से शिक्षा के उच्चत्तम शिखर पर पहुँचने के लिए सतत् प्रयत्नशील है एवं आधुनिक शिक्षा के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं की प्रतिभा का पल्लवन और पुष्पण करना इसका प्रमुख उदेश्य है। अपनी स्थापना काल से ही यह महाविद्यालय उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं साहित्यिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए काफी चर्चित रहा है। आप सभी प्रबुद्ध नागरिको से मेरा आग्रह है कि शिक्षा के दीप को सदा प्रज्वलित रखने में अपनी सहभागिता दिखा कर इस महाविद्यालय की एक कड़ी के रूप में जुड़ने का प्रयास करें। इस गौरवशाली परम्परा के साक्षी इस महाविद्यालय में नामांकित आप सभी सौभाग्य शाली छात्र – छात्राओं का मैं हृदय से स्वागत करता हूँ साथ ही इसके शैक्षणिक एवं अनुशासनिक विकास में आपके सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ।

प्रो. (डा०) एखलाक अहमद
प्राचार्य